एनएच पर ट्रक खराब होने से लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे एंबुलेंस

सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच 22 पर सूरज चौक के समीप दो ट्रक खराब हो जाने के करण छ घंटे तक लगा रहा जाम पटेढ़ा टौल पल्लाजा से लेकर घोबघटी तक दोनों ओर गाड़ीयो की लम्बी लाइनें लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:24 PM (IST)
एनएच पर ट्रक खराब होने से लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे एंबुलेंस
एनएच पर ट्रक खराब होने से लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे एंबुलेंस

जाम के चलते पटेढ़ा टॉल प्लाजा से घोबघट्टी तक दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। जाम में फंसे एंबुलेंस चालक मनोज कुमार ने बताया कि मरीज को ऑक्सीजन लगा हुआ है। तीन घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन आगे खिसक तक नहीं रही है। वहीं मरीज के परिजनों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पीएमसीएच रेफर किया गया है, लेकिन तीन घंटो से जाम में फंसे हैं। मरीज की स्थिति खराब होती जा रही है। तीन घंटो से एंबुलेंस का चालक अपना सायरन बजाता रहा लेकिन जाम इतनी भयावह थ। की गाड़ी चलने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं एक ट्रक चालक गौरव यादव ने बताया कि पांच घंटों से जाम में खड़े गाड़ी पर मुर्गे लोड है। दरभंगा से पटना ले जा रहे है। जाम के कारण गर्मी से कई मुर्गियां मर चुकी है। अगर सही समय से इन्हें नहीं पहुंचाया गया तो गर्मी से ज्यादा मुर्गियों को नुकसान हो सकता हैं। वहीं कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें पटना से ट्रेन पकड़ना है। कई अपनी कार पीछे ही छोड़ कर परिवार के साथ बैग आदि लेकर पैदल ही चल दिए। भीषण जाम के कारण एनएच पर गंभीर समस्या बनी हुई थी। सराय पुलिस भी इसको लेकर हलकान बनी रही। काफी मशक्कत के बाद खराब ट्रक को किसी तरह सड़क से हटा कर साइड किया गया तब जाकर यातायात चालू हो सका। यहां करीब छह घंटे तक लोग जाम से कराहते रहे, उन्हें पानी तक के लिए भी परेशान होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी