रमजान में अलविदा जुमे की नमाज आज, घरों में ही नमाज अदा करने का निर्णय

रमजान में आखिरी जुमे की नमाज अदा करने को लेकर सार्वजनिक जगहों पर होने वाली भीड़ पर रोक के लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST)
रमजान में अलविदा जुमे की नमाज आज, घरों में ही नमाज अदा करने का निर्णय
रमजान में अलविदा जुमे की नमाज आज, घरों में ही नमाज अदा करने का निर्णय

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

रमजान में आखिरी जुमे की नमाज अदा करने को लेकर सार्वजनिक जगहों पर होने वाली भीड़ पर रोक के लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। एसडीओ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीपीओ राघव दयाल, नगर परिषद उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा डबलू, शहीद ए आजम कमेटी के सचिव मो. नसीम अहमद के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे। बैठक में रमजान के दौरान अलविदा जुमा और ईद उल फितर के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर होने वाले नमाज को लेकर चर्चा किया गया। बताया गया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक जगहों, इदगाहों और मजारों के परिसर में सामुहिक रूप से नमाज अदा करते रहे हैं। इस बीच कोरोना को लेकर राज्य सरकार से जारी लॉकडाउन आदेश में सभी तरह के धार्मिक स्थलों पर रोक लगा दिया गया है।

सामूहिक नमाज में भीड़ से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए ऐहतियात बरतना जरूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि रमजान के आखिरी अलविदा जुमे की नमाज के साथ ही ईद-उल-फितर की नमाज भी अपने-अपने घरों में ही अदा की जाए। नमाज अदा करने के दौरान घरों में भी शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। एसडीओ-एसडीपीओ ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद अन्य प्रतिनिधियों ने लोगों से सरकारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही आखिरी जुमे और ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने की लोगों से अपील की।

chat bot
आपका साथी