सिपेट में 73 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को दिए गए नियोजन पत्र

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:44 PM (IST)
सिपेट में 73 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को दिए गए नियोजन पत्र
सिपेट में 73 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को दिए गए नियोजन पत्र

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट में समारोह आयोजित 73 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्लास्टिक कंपनियों के लिए नियोजन पत्र दिए गए। कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुके छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि आईएफसीआई लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक अवधेश कुमार व एनएसएफडीसीआई नई दिल्ली के मुख्य प्रबंधक थोटा सथिस ने नियोजन पत्र का वितरण किया।

मालूम हो कि आईएफसीआई सोशल फाउंडेशन के सीएसआर स्कीम के तहत नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरोशन नई नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन महीने तक छात्र-छात्राओं ने सिपेट में कौशल विकास का प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मशीन ऑपरेटेड असिस्टेंट इंजेक्शन मो¨ल्डग एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट, ब्लो मो¨डग आदि ट्रेड की ट्रे¨नग दी गई थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को 45 सौ रुपये की छात्रवृति, यूनिफॉर्म व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया गया था।

नियोजन पत्र वितरण समारोह में सिपेट हाजीपुर के एसटीसी-वीटीसी विभाग के इंचार्ज आशीष कुमार, सहायक तकनीकी अधिकारी, मनीदीप शर्मा, अभिषेक कुमार बख्शी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे। नियोजन पत्र वितरण के बाद मुख्य अतिथि ने संस्थान कैंपस में पौधरोपण किया।

chat bot
आपका साथी