वैशाली में गैस टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, शिक्षक की मौत

वैशाली। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक पर गैस टैंकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:51 PM (IST)
वैशाली में गैस टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, शिक्षक की मौत
वैशाली में गैस टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, शिक्षक की मौत

वैशाली। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक पर गैस टैंकर और ऑटो की टक्कर में एक शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब 7:00 बजे की है। इस हादसे में ऑटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 36 वर्षीय रणधीर कुमार मुजफ्फरपुर मलाही गांव निवासी रामदेव सिंह के सिंह के पुत्र थे और हांसी मलाही गांव में आदर्श उच्च विद्यालय में शिक्षक थे। घटना में ऑटो में सवार उनके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी घायल अपने घर चले गए। घटना के बाद एनएच पर यातायात बाधित हो गया। यातायात बाधित होने से सड़क पर जाम लग गया और घटनास्थल की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण काफी संख्या में घटना स्थल पर जमा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। काफी देर बाद भगवानपुर सीओ नंदकिशोर प्रसाद निराला घटनास्थल पर पहुंचे और नियमानुसार मृतक के स्वजन को चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने की आश्वासन देकर जाम समाप्त कराने प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण तुरंत मुआवजा की मांग को लेकर सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। घटना के करीब दो घंटे बाद लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मृतक के स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। करीब चार घंटे के बाद ग्यारह बजे अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष भगवानपुर ने लोगों को समझाते हुए शव के पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार स्वजन को मुआवजा राशि खाते में स्थानांतरण कराने का आश्वासन देकर सड़क से हटने को तैयार कराया। तब जाकर लोग सड़क से हटे और भगवानपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। करीब चार घंटे बाद सड़क पर यातायात सुचारू हो सका।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बतायाकि रणधीर कुमार सिंह अपने घर के सदस्यों के साथ भांजे की शादी में बोकारो जाने के लिए अपने घर मुजफ्फरपुर मलाही से ऑटो पर सवार होकर पटना जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए चले थे। इसी दौरान इमादपुर चौक पर सड़क के पश्चिमी लेन से पूर्वी लेन में हाजीपुर की ओर जाने के दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे गैस से भरा टैंकर ने एक वैन को बचाने में ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार रणधीर कुमार सिंह एवं उनकी भाभी पिकू देवी ऑटो से सड़क पर गिर गए। घटना में रणधीर कुमार सिंह गैस टैंकर के चक्के के नीचे पर आ गए और कुचलकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ऑटो में सवार उनके बड़े भाई सुधीर कुमार सिंह, चार वर्षीय पुत्र राघव कुमार, तेरह वर्षीया भतीजी सलोनी कुमारी, सोलह वर्षीया भतीजी प्रियांशु कुमारी, दस वर्षीय भतीजा निखिल कुमार, पत्नी रानी कुमारी, एवं भाभी पिकू देवी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया जहां से इलाज के बाद सभी घायलों को उनके घर मुजफ्फरपुर मलाही भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी