जंदाहा में नामांकन के चौथे दिन 1003 प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल

संवाद सूत्र जंदाहा (वैशाली) प्रखंड के 21 पंचायतों में चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:56 PM (IST)
जंदाहा में नामांकन के चौथे दिन 1003 प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल
जंदाहा में नामांकन के चौथे दिन 1003 प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल

संवाद सूत्र, जंदाहा (वैशाली):

प्रखंड के 21 पंचायतों में चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 1003 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मुखिया पद पर 79, सरपंच पद पर 57, पंचायत समिति सदस्य पद पर 107, वार्ड सदस्य पद पर 558 एवं पंच पद पर 202 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सोमवार को मुखिया पद पर भान बोरहा पंचायत से पूर्व मुखिया गंगाजली देवी एवं सरिता सिन्हा सहित 5, बसंतपुर पंचायत से युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार एवं वीरचंद्र राय सहित 9, खोपी पंचायत से नीलम साहू, गीता देवी एवं मालो देवी सहित 5, लोमा पंचायत से मुखिया धनराज राय सहित 6, मुकुंदपुर भाथ पंचायत से अनीता देवी सहित 8, चांदसराय पंचायत से बिपिन बिहारी चौधरी उर्फ कन्हाई राय सहित 8, सोहरथी पंचायत से ननकी देवी सहित 2, हरप्रसाद पंचायत से मुखिया विनोद रजक एवं सकलदेव राम सहित 4, बिजरौली पंचायत से मुखिया पवंती देवी एवं चांदनी परवीन सहित 5, रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत से रेहाना खातून ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि सरपंच पद पर लोमा पंचायत से बच्चा प्रसाद राय सहित 3 , डीह बुचौली पंचायत से पिकी देवी एवं राजकुमारी देवी सहित 6, चांदसराय पंचायत प्रमोद कुमार चौधरी उर्फ कारू चौधरी सहित 4 ने नामांकन किया। पंचायत समिति सदस्य पद पर खोपी पंचायत से निर्मला देवी एवं कांति देवी सहित 8, चांद सराय पंचायत से खुशबू कुमारी सहित 6, डीह बुचौली पंचायत से अमरनाथ सहनी सहित 7, महीपुरा पंचायत से बबली कुमारी सहित10, बिझरौली पंचायत से पिकी देवी एवं संगीता देवी सहित 13, महिसौर से शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित 9, रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत से मनोज कुमार साह सहित 2, खोपी पंचायत से निर्मला देवी एवं कांति देवी सहित 8, गराही पंचायत से नीलू नयन सहित 2, महीपुरा पंचायत से उर्मिला देवी सहित 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। इसके साथ खोपी वार्ड नंबर 9 से पंकज कुमार, डीह बुचौली वार्ड संख्या 6 से नीलम देवी एवं 3 से कुशेश्वर सहनी, चांदसराय वार्ड संख्या 8 से उपेंद्र राम एवं रसूलपुर पुरुषोत्तम वार्ड संख्या 2 से लालबाबू राम ने वार्ड सदस्य पद पर नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी