हाजीपुर में 17 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला दायर

औद्योगिक क्षेत्र के दीपनगर कालोनी स्थित रोहिणी एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक विकास कुमार ने असम राज्य के कामरुप जिला के गोरेस्वर रोड में संचालित जेएम इंटरप्राइजेज के संचालक जगदीश तालुकदार के विरुद्ध 17 लाख 11 हजार 305 रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दायर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:17 AM (IST)
हाजीपुर में 17 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला दायर
हाजीपुर में 17 लाख रुपये धोखाधड़ी का मामला दायर

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

औद्योगिक क्षेत्र के दीपनगर कालोनी स्थित रोहिणी एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक विकास कुमार ने असम राज्य के कामरुप जिला के गोरेस्वर रोड में संचालित जेएम इंटरप्राइजेज के संचालक जगदीश तालुकदार के विरुद्ध 17 लाख 11 हजार 305 रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दायर किया है। दायर मामले में रोहिणी एग्रो से मुर्गी दाना की खरीद-बिक्री जेएम इंटरप्राइजेज द्वारा किए जाने तथा डेढ़ वर्ष के बाद 17 लाख 11 हजार 305 रुपए का मुर्गी दाना ले जाने तथा उसके भुगतान के लिए दिए गए चेक को बाउंस करने के बावजूद भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया है। दायर मामले में बाउंस किए गए असम ग्रामीण विकास बैंक की बिहदिया शाखा का चेक भी समर्पित किया गया है।

chat bot
आपका साथी