भारत की कुल आबादी में पांच फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित : डा. दयाल

संवाद सहयोगी महुआ (वैशाली) विश्व मधुमेह दिवस पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन महुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 11:59 PM (IST)
भारत की कुल आबादी में पांच फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित : डा. दयाल
भारत की कुल आबादी में पांच फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित : डा. दयाल

संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली):

विश्व मधुमेह दिवस पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन महुआ में रविवार को किया गया। कैंप में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे 565 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर का उद्घाटन करते हुए डा. बी दयाल सिंह ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस दुनिया का सबसे बड़ा मधुमेह जागरूकता अभियान है जो 160 से अधिक देशों में 100 करोड़ से अधिक लोगों के वैश्विक दर्शकों तक पहुंचता है। भारत में मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या 1990 में 2.6 करोड़ थी जो बढ़कर 2016 में 6.5 करोड़ हो गई। वर्तमान में भारत की वयस्क आबादी में मधुमेह के अनुमानित दर 7.3 करोड़ है, जो भारत की जनसंख्या का पांच प्रतिशत है। वहीं बिहार में यह प्रतिशत 4.3 है। मधुमेह की बढ़ रही संख्या से युवा वर्ग को अपने आप को बचाना होगा। इसके लिए कई तरह के जरूरी टिप्स भी उन्होंने दिए।शिविर में मधुमेह से संबंधित 219 मरीज, हड्डी रोग से संबंधित 164 मरीज, स्त्री रोग से संबंधित 65 मरीज, नेत्र रोग से संबंधित 124 सहित कुल 565 मरीजों का इलाज हृदय रोग विशेषक डा. विकास कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रेम प्रकाश, स्त्री रोग विशेषज्ञ ड. रंजना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. कुंदन कुमार सहित अन्य चिकित्सकों की टीम ने किया। शिविर में प्रेम सागर, पूर्व मुखिया विश्व बंधु कुमार, सत्येंद्र कुमार, संतोष झा, पारसनाथ शर्मा, अमित कुमार, आनंद मोहन सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार सिंह, मनीष कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। शिविर का आयोजन अनुपा इमरजेंसी हास्पिटल महुआ के परिसर में किया गया था।

chat bot
आपका साथी