शॉट सर्किट से मुर्गी फॉर्म में लगी आग, पांच लाख रुपये का नुकसान

में बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लगने से सात हजार मुर्गियों की जलकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:09 PM (IST)
शॉट सर्किट से मुर्गी फॉर्म में लगी आग, पांच लाख रुपये का नुकसान
शॉट सर्किट से मुर्गी फॉर्म में लगी आग, पांच लाख रुपये का नुकसान

वैशाली । बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के हौजपुरा गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। आग की तेज लपटे देख वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। वहां जुटे लोगों ने चापाकल व पंपसेट की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में लगभग सात हजार चूजे व अन्य सामान जल गए। इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना बेलसर ओपी की पुलिस को भी दी गई है।

मुर्गी फॉर्म मालिक ऋषि कांत उर्फ रोशन ¨सह ने बताया कि दो माह पूर्व सात हजार चूजों को मुर्गी फार्म में रखा गया था। बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सभी चूजे जल गए। उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। इस संबंध में ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी