बंद फैक्ट्री में लगी आग, प्लास्टिक के ढेर रहने से रह-रह कर तेज हो रही थीं लपटें

बिहार के वैशाली स्थित हाजीपुर इंडस्‍ट्रीयल एरिया में मंगलवार को प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें लाखों के सामान जल गए।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 03:25 PM (IST)
बंद फैक्ट्री में लगी आग, प्लास्टिक के ढेर रहने से रह-रह कर तेज हो रही थीं लपटें
बंद फैक्ट्री में लगी आग, प्लास्टिक के ढेर रहने से रह-रह कर तेज हो रही थीं लपटें

वैशाली [जेएनएन]। ​हाजीपुर में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग से लाखों के समान जल गए हैं। आग रह-रह कर भड़क रही थी। बताया जाता है कि फैक्ट्री काफी दिनों से बंद थी। ऐसे में आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है। अगलगी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंच गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ियां पहुंच गयीं। त​ब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।  

जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना हाजीपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में हुई है। मंगलवार को करीब 11 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बंद फैक्ट्री से लोगों ने धुएं को निकलते देखा। स्थानीय लोग जब तक वहां पर पहुंचते, तब तक आग की लपटें काफी तेज हो गई थीं।  

बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर प्लास्टि के सामान काफी थे। इससे आग की लपटें रह-रह कर तेज हो जा रही थीं। इससे स्थानीय लोग सहम गई। तब तक घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी पहुंच गई।  

लोगों ने बताया कि लगभग दो वर्षों से यह फैक्ट्री बंद थी। यह फैक्ट्री दरभंगा के प्रदीप बागला नामक बिजनेसमैन की है। ये पटना के फ्रेजर रोड के रहनेवाले हैं, लेकिन इन दिनों पे पूरे परिवार के साथ कोलकाता में हैं। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में उनकी तीन और फैक्ट्रियां चल रही हैं। अमृत सीड्स नामक यह फैक्ट्री सिपेट के बगल में है। 

अगलगी की फायर ब्रिगेड के तीन दमकल मौके पर पहुंच गए आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री के भवन को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। अंदर से मशीनें काफी पहले ही हटा ली गई थीं। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के बंद रहने से उसके कैंपस में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। वे परिसर में शराबखोरी करते हैं। लगता है किसी ने इस दौरान सिगरेट जलाई होगी, जिससे वहां आग लगी। क्योंकि, फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन नहीं रहने से शॉर्ट सर्किट का कोई सवाल ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी