पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह नामजद व 10 पर प्राथमिकी

पुलिस जिप्सी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह नामजद ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:20 PM (IST)
पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह नामजद व 10 पर प्राथमिकी
पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह नामजद व 10 पर प्राथमिकी

वैशाली । भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में पिछले 16 फरवरी को हुए गोलीबारी के घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा ईंट-पत्थर चलाकर सरकारी नई पुलिस जिप्सी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में छह नामजद तथा 8-10 अन्य लोगों के विरुद्ध एएसआई रामनारायण साहु ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि इमादपुर गांव में मुरारी मिश्रा के घर के समीप गोलीबारी की घटना घटी है। जैसै ही पुलिस बल एवं स्थानीय चौकीदार के साथ घटनास्थल के समीप पहुंचने ही वाले थे कि घटना स्थल से कुछ दूर पहले ही इमादपुर गांव निवासी ओम प्रकाश, विश्वजीत ¨सह, रविन्द्र ¨सह, बैजनाथ ¨सह, अजीत ¨सह, सुगम ¨सह एवं आठ दस अन्य लोगों सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए ईंट पत्थर चलाकर सरकारी नई जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस पार्टी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी