उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार

- यूपी नंबर की है ट्रक मैट के बीच से 475 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद - हाजीपुर-महुआ मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 12:19 AM (IST)
उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली):

महुआ-हाजीपुर मार्ग पर बेलकुंडा के निकट से उत्पाद विभाग की टीम ने मैट लदे एक यूपी नंबर की ट्रक से लगभग 475 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 47 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से पुलिस की टीम गहन पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि एक यूपी नंबर के ट्रक जिसपर शराब लदा है, महुआ की तरफ जा रही है। सूचना पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में दारोगा संजय कुमार, पिटू कुमार, विकास कुमार, साकेत कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने नाकेबंदी की। पुलिस को देख ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक लगाकर भागने की फिराक में था। तभी पहले से मुस्तैद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

पकड़े गए लोगों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाले जगत बहादुर एवं भगवान दास शामिल है। शराब लदी ट्रक पर पीछे से मैट लदा हुआ था। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की गई ट्रक को महुआ थाने पर लाया तथा उसे खोलकर देखा तो पुलिस हतप्रभ रह गई। ट्रक पर मैट के पीछे काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा था। शराब के बारे में इसके धंधेबाज जगत बहादुर ने बताया कि दिल्ली से शराब लोड करके समस्तीपुर के ताजपुर जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली से औरंगाबाद एवं पटना होते हुए हाजीपुर पहुंचा था। हाजीपुर-महुआ मार्ग पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी