कोनहारा घाट में छोटी खराबी पर साल भर से बंद पड़ा है विद्युत शवदाह गृह

शहर के कोनहारा घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह करीब एक साल से बंद पड़ा है। इसे चालू कराने को लेकर को नगर परिषद उपसभापति निकेत कुमार डबलू ने दस दिनों पहले कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:11 PM (IST)
कोनहारा घाट में छोटी खराबी पर साल भर से बंद पड़ा है विद्युत शवदाह गृह
कोनहारा घाट में छोटी खराबी पर साल भर से बंद पड़ा है विद्युत शवदाह गृह

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

शहर के कोनहारा घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह करीब एक साल से बंद पड़ा है। इसे चालू कराने को लेकर को नगर परिषद उपसभापति निकेत कुमार डबलू ने दस दिनों पहले कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। कहा गया है कि एक ओर राज्य सरकार श्मशान घाटों की व्यवस्था दुरूस्त कराने तथा सभी बंद विद्युत शवदाह गृह को चालू कराने का निर्देश जारी कर रखी है। वहीं जिलाधिकारी ने भी पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश भी दिया था। आरोप है कि इसके बाद भी जिला मुख्यालय मे ही नगर परिषद के जिम्मे का विद्युत शवदाह गृह दस महीनों से अधिक समय से बंद पड़ा है। नगर परिषद उपसभापति ने इसके लिए डीएम, मुख्य सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों कई नगर पार्षदों के साथ कोनहारा घाट विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान बताया गया कि छोटी सी खराबी के कारण यह बंद पड़ा हुआ है। लेकिन इसे चालू कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने नमामि गंगे प्रोजेक्ट और नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि विद्युत शवदाह गृह के बंद रहने से नदी तट गंदगी से भरा पड़ा है। कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों मौत की घटनाएं से यहां रोजाना 50 से अधिक शवों का दाह संस्कार हो रहा है। इतना ही नहीं लकड़ी की महंगाई के कारण गरीब असहायों को शवदाह करने में भारी मुसीबत झेलना पड़ रहा है। उपसभापति ने शवदाह गृह चालू कराने में उदासीन रवैया पर डीएम से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शायद जान-बूझकर किसी को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए छोटी सी खराबी को ठीक कराकर इसे चालू नहीं कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी