जंदाहा में चमकी बुखार से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

फोटो-24 संवाद सूत्र जंदाहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
जंदाहा में चमकी बुखार से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
जंदाहा में चमकी बुखार से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

वैशाली । जंदाहा प्रखंड के हजरत जंदाहा पंचायत स्थित झम्मनगंज गांव में एक 8 वर्षीय बालक की चमकी बुखार से इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। बताया गया है कि शिव प्रसाद पासवान के 8 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार उर्फ सूरज विगत 3 जुलाई से ही बुखार से पीड़ित था। स्वजनों ने उसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक एवं जंदाहा के निजी क्लिनिक में कराया था। इसी बीच उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे चमकी बुखार से पीड़ित होने की जानकारी देकर पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में ही इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा है। मृतक की मां एवं बहनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं जो वर्तमान में गुजरात मैं ही है। बताया जाता है कि मृतक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा इकलौता भाई था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार सत्येंद्र पासवान ने बताया कि गत 3 जुलाई से बच्चे को बुखार आ रहा था। उसने बताया कि चाइल्ड केयर अस्पताल में इलाज के दौरान चमकी बुखार की बात नहीं बताई गई थी। अपने इकलौते संतान के मौत से बच्चे के माता-पिता पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चे के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सगे संबंधी एवं ग्रामीण उन्हें संभालने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी