राघोपुर में आग से आठ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

रूस्तमपुर ओपी की रुस्तमपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 में अचानक आग लगने से 8 घर जल गए। घटना रूस्तमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सोमवार की शाम की है। जिसमें विमल राय शिवनाथ राय रामनाथ राय मुकेश राय गीता देवी विकास राय बबलू राय उपेंद्र राय का घर जल कर राखा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:53 PM (IST)
राघोपुर में आग से आठ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
राघोपुर में आग से आठ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

संवाद सूत्र, राघोपुर :

रूस्तमपुर ओपी की रुस्तमपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 में अचानक आग लगने से 8 घर जल गए। घटना रूस्तमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सोमवार की शाम की है। जिसमें विमल राय, शिवनाथ राय, रामनाथ राय, मुकेश राय, गीता देवी, विकास राय, बबलू राय, उपेंद्र राय का घर जल कर राखा हो गया। अगलगी की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आठ घर जलकर राख हो चुके थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुस्तमपुर पंचायत वार्ड संख्या 12 के विमल राय के घर में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बगल के 8 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। अगलगी की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी सबल पासवान ने इसकी सूचना राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह एवं राघोपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दोनों थाना के दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। अगलगी की घटना में चौकी, बर्तन, बक्सा, कपड़ा, जरूरत के कागजात खटिया, टेबल, नगद रुपए जेवर, गेहूं चावल आदि सामान जल गए। घटना के बाद सभी अग्नि पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। सभी अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हो रहे हैं। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सबल पासवान ने अग्नि पीड़ित परिवार को सांत्वना दें एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने राघोपुर सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह से बात कर अविलंब अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी