जंदाहा में सरकारी भूमि पर कब्जा, दो पक्षों में तनाव

लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के कद्दूटार गांव में सार्वजनिक उपयोग की सरकारी भूमि पर एक ग्रामीण ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत करते हुए सार्वजनिक उपयोग वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
जंदाहा में सरकारी भूमि पर  कब्जा, दो पक्षों में तनाव
जंदाहा में सरकारी भूमि पर कब्जा, दो पक्षों में तनाव

वैशाली । लक्ष्मीपुर बरबट्टा पंचायत के कद्दूटार गांव में सार्वजनिक उपयोग की सरकारी भूमि पर एक ग्रामीण ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत करते हुए सार्वजनिक उपयोग वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस मामले में ग्रामीणों का एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन अंचल अधिकारी जंदाहा एवं जंदाहा थानाध्यक्ष को सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। बताया गया है कि गांव स्थित बिहार सरकार की जमीन पर पूर्व से सरकारी स्तर से सिचाई विभाग का पानी टंकी स्थापित है। वहीं बिजली ट्रांसफार्मर भी स्थापित है। जबकि उक्त स्थल का उपयोग सार्वजनिक रूप से ग्रामीण देवस्थान एवं कर्म स्थान के रूप में करते हैं। बताया गया कि एक ग्रामीण ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है, जिसका विरोध ग्रामीणों के करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। बताया जाता है कि इसे को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। स्थानीय प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जे की जांच-पड़ताल एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई में लगी है।

chat bot
आपका साथी