फोटो- 27:: रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय दो दिनों के लिए बंद

गुरुवार को सोनपुर में जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पदस्थापित डीजीएम सामान्य पॉजिटिव पाए गए। इधर रेलकर्मियों में लगातार बढते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर सोनपुर डीआरएम कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर सेनेटाइज किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:40 PM (IST)
फोटो- 27:: रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय दो दिनों के लिए बंद
फोटो- 27:: रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय दो दिनों के लिए बंद

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

गुरुवार को सोनपुर में जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पदस्थापित डीजीएम सामान्य पॉजिटिव पाए गए। इधर रेलकर्मियों में लगातार बढते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर सोनपुर डीआरएम कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर सेनेटाइज किया जा रहा है। रेलवे के सामुदायिक भवन तथा रेल स्टेशन व एएनएम सेंटर पर जांच के दौरान कुल 23 लोग संक्रमित पाए गए। डीजीएम सामान्य नितिन कुमार के संदर्भ में जानकारी देते हुए रेल मंडल चिकित्सालय के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त अधिकारी समेत कुल दस रेलकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी ओर लगातार रेलवे में उभर रहे मामले के बीच मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहां पूरे भवन को सेनेटाइज किया जा रहा है। इधर अनुमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिशंकर चौधरी तथा अस्पताल प्रबंधक डॉ. मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान कुल 13 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें 3 सोनपुर के तथा सिवान और हाजीपुर के छह यात्री भी शामिल है। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मियों में भी 8 संक्रमित पाए गए है। इसी बीच डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने भी कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया। टीका लेने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को बिना डरे टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने सभी रेलकर्मियों से आह्वान किया कि इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ मास्क तथा दो गज दूरी का पालन भी आवश्यक है। समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना भी जरूरी है। बरबट्टा रेलवे कॉलोनी में आधा दर्जन रेलकर्मियों व उनके परिवारों को संक्रमित पाए जाने के बाद सारण के जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए चारों तरह से इस इलाके को बांस बल्ले से घेर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी