वैशाली में 6 को एंबुलेंस की चाबी सौंपा डीएम ने

जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत छह लाभुकों को एंबुलेंस की चाबी सौपी एवं हरी झंडी दिखाकर उन्हें प्रखंडों के लिए रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST)
वैशाली में 6 को एंबुलेंस की चाबी सौंपा डीएम ने
वैशाली में 6 को एंबुलेंस की चाबी सौंपा डीएम ने

वैशाली। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत छह लाभुकों को एंबुलेंस की चाबी सौपी एवं हरी झंडी दिखाकर उन्हें प्रखंडों के लिए रवाना किया। स्थानीय समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि छह एंबुलेंस में बिदुपुर प्रखंड में 2, गोरौल प्रखंड में 2, लालगंज प्रखंड में 1 तथा महनार प्रखंड में 1 एम्बुलेंस रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य 4 एंबुलेंस की आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण है, इसके अतिरिक्त्त शेष प्रखंडों में योजना के अनुरूप दो-दो एंबुलेंस चिहित लाभुकों को उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भवन निर्माण प्रोजेक्ट की डीएम ने की समीक्षा वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले में भवन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण कार्य से संबंधित जिला टीकाकरण वार रूम में बैठक की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि उपलब्ध टीका डोज के अनुरूप 25 जुलाई के टीकाकरण अभियान में महुआ एवं महनार नगर क्षेत्र को 10-10 हजार टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए महुआ एवं महनार में 40 वैक्सीनेशन टीमें बनेंगी। हाजीपुर नगर क्षेत्र के 5 वार्ड 30, 33, 34, 36 एवं 37 का मोपिगअप किया जाना है। लालगंज नगर क्षेत्र में भी मोपिगअप का कार्य सभी वार्डो में किया जाना है, ताकि बचे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी