व‌र्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे पोस्टर प्रतियोगिता में जिला अस्पताल को प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता हाजीपुर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गत 11 से 17 सितंबर तक रोगी सुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST)
व‌र्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे पोस्टर प्रतियोगिता में जिला अस्पताल को प्रथम स्थान
व‌र्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे पोस्टर प्रतियोगिता में जिला अस्पताल को प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गत 11 से 17 सितंबर तक रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने इस वर्ष के थीम सेफ मेटरनल एंड न्यूबार्न केयर पर आधारित पोस्टर बनाए। बेहतरीन पोस्टर बनाने में प्रथम स्थान जिला सदर अस्पताल तथा दूसरा स्थान महुआ अनुमंडल अस्पताल को मिला। विजेताओं का निर्धारण जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने किया। जिसमें एसीएमओ डा. अमिताभ कुमार सिन्हा प्रमुख निर्णायक थे। व‌र्ल्ड पेशेंट डे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डा. सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष व‌र्ल्ड पेशेंट डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना एवं अधिक से अधिक आम जनों तक इसकी जानकारी पहुंचाना है। इस 17 तारीख को टीका महाअभियान के कारण इसे बुधवार को आयोजित किया गया। प्रसव पूर्व तैयारी के पोस्टर को मिला पहला स्थान केयर डीटीएल सुमित कुमार ने कहा कि पहला स्थान जिला अस्पताल के पोस्टर को मिला है। इसका प्रमुख कारण इसमें दर्शाए गए प्रसव पूर्व की तैयारियां हैं। बिना एएनसी के हम प्रसव संबंधित जटिलताओं का पता नहीं लगा सकते हैं। इस पोस्टर में एक बात और अच्छी थी, एएनसी के साथ गर्भकाल के दौरान पोषक तत्वों के चित्रण और परिवार नियोजन के साधन भी चित्रित हैं। वहीं नर्स के साथ बने चित्र संस्थागत प्रसव की ओर भी इंगित कर रहे हैं। यह मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के सभी आयामों को छू रहा है। इस कारण इसे प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं दूसरे पुरस्कार में अनुमंडल अस्पताल महुआ का नारा मिलकर लेते हैं यह संकल्प माता शिशु की हर समस्या का निकालेगें विकल्प उनकी दूरदर्शी सोंच को भी दिखा रही है। तीसरा पुरस्कार सीएचसी राजापाकर तथा जंदाहा को मिला है। अस्पताल आए मरीजों का सही उपचार हमारा कर्तव्य एसीएमओ डा. अमिताभ कुमार सिन्हा ने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। हम उन्हें हर वह सहुलियत देने की कोशिश करते हैं जो यहां उपलब्ध है। इस मौके पर एनसीडी डा. आरके साहु, डीआइओ डा. उदय नारायण सिन्हा, डीएस डा. एसके वर्मा, केयर डीटीएल सुमित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी