प्रवेश-पत्र में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के निकट मथुरा गोखुला उच्चत्तर माध्यमिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:14 AM (IST)
प्रवेश-पत्र में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम
प्रवेश-पत्र में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के निकट मथुरा गोखुला उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा के सेंटअप परीक्षार्थियों ने प्रवेश-पत्र पर हस्ताक्षर एवं मुहर नही लगे रहने से उग्र हो गए और हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। आक्रोशित छात्र सरकार और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरोध में नारे लगा रहे थे। हाथ मे प्रवेश-पत्र की कॉपी लेकर छात्र एवं उनके अभिभावक मुख्य मार्ग पर बैठ गए थे। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाना की पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद छात्रों को समझाने में सफल हो गई उसके बाद छात्रों ने जाम हटा लिया।

सड़क जाम करे छात्रों ने आरोप लगाया गया कि उनलोगों के प्रवेश-पत्र फॉर्म पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मुहर नही है। जिसके कारण परीक्षार्थियों में संशय बना हुआ है की कि उनलोगों को परीक्षा में बैठने दिया जाएगा या नही। मैट्रिक परीक्षा देने वालों में सूरज कुमार एवं अखिलेश कुमार ने प्रवेश पत्र दिखाते हुए कहा कि उनलोगों के प्रवेश पत्र पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मुहर नही है। सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बिन्दा महतो जामस्थल पर पहुंच गए तथा उग्र छात्रों को शांत किया। इसके बाद वे विद्यालय में पहुंच गए तथा उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं की हाजरी काट दी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी गई इसके बाद उनके निर्देश पर प्रधानध्यापक विजेन्द्र राय विद्यालय पहुंच गए तथा छूटे प्रवेश पत्र पर मुहर एवं हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर के बाद आक्रोशित परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक शांत हुए।

chat bot
आपका साथी