अधेड़ की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिदुपुर।बिदुपुर थाना के रहीमापुर गांव के निकट बीते मंगलवार के रात में मोटर स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:23 AM (IST)
अधेड़ की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अधेड़ की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संवाद सूत्र, बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव के निकट मंगलवार की रात बाइक की ठोकर से हुई उमेश शर्मा की मौत से उग्र ग्रामीणों एवं उनके परिजनों ने बुधवार को हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को लगभग छह घण्टे तक शव रख कर जाम रखा। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा तथा वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सूचना पर पहुंचे बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाकर तथा उचित मुआवजा राशि दिलाने को भरोसा दिलाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

ज्ञात हो कि मंगलवार की देर रात तेज गति बाइक चालक ने 46 वर्षीय उमेश शर्मा को उनके घर के निकट ही धक्का मारकर उन्हे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया तथा मौके पर ही अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया। बाद में उमेश शर्मा की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन जब घर लेकर आए तो ग्रामीण उग्र हो गए तथा शव को मुख्य मार्ग पर रख कर जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीण दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मुख्य मार्ग को जाम किये जाने की सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष विनय प्रताप ¨सह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा लोगो को शांत कराया। सड़क जाम कर रहे लोग 4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में बीडीओ राकेश कुमार के इस आश्वासन पर कि परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा इसके बाद मुख्य मार्ग पर से जाम हटाया गया।

chat bot
आपका साथी