प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़

स्थानीय नर्सिग होम में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला के प्रसव दौरान नवजात बच्चे की मौत पर स्वजनों ने जमकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:11 AM (IST)
प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़
प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़

संवाद सहयोगी, महुआ :

स्थानीय नर्सिग होम में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला के प्रसव दौरान नवजात बच्चे की मौत पर स्वजनों ने जमकर बवाल मचाया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार जवाहर चौक स्थित चचंल सुमन अस्पताल में गुरूवार को गोविदपुर पंचायत के लक्ष्मी नारायणपुर गांव की एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। अस्पताल में अमित चौधरी की पत्नी अंशु चौधरी के सामान्य प्रसव नहीं होने पर आपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने खून की कमी बताकर दो यूनिट खून भी चढ़ाया। लेकिन इस दौरान गलत ढंग से ऑपरेशन किए जाने से बच्चे की मौत हो गई। महिला के पति अमित चौधरी का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही नवजात बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने खून चढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये लिया है। चौधरी का आरोप है कि जब तक चिकित्सक को पैसा नहीं दिया गया तब तक वह नवजात के जीवित होने का झांसा देते रहे। जब पैसा ले लिया तब उन्होंने उसके मृत होने की जानकारी दी। इस घटना को लेकर लोगों ने अस्पताल परिसर में काफी हो-हंगामा किया। नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ का भी प्रयास किया गया। अस्पताल संचालक ने हंगामे की सूचना महुआ थाने को दी। पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी