राजद ने पीएम की सभा के औचित्य पर उठाये सवाल

वैशाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 मार्च को हाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के औचित्

By Edited By: Publish:Sat, 05 Mar 2016 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 05 Mar 2016 09:39 PM (IST)
राजद ने पीएम की सभा के औचित्य पर उठाये सवाल

वैशाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 मार्च को हाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम के औचित्य पर सवाल उठाते हुए राजद नेताओं ने इसे फिजूलखर्ची बताया है। राजद के प्रदेश सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय और युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री उस योजना का उद्घाटन करने आ रहे हैं जो पहले से ही चालू है। कहा कि पहलेजा-दीघा रेल पुल पर जब एक माह से परिचालन शुरू है तो फिर ऐसे में इस पुल के उद्घाटन का क्या औचित्य है ? कहा कि प्रधानमंत्री जिस पुल का उदघाटन करने आ रहे हैं, उस पुल के निर्माण का सारा श्रेय पूर्व रेलमंत्री व वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जाता है। राजद नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थकों को लाभ दिलाना चाहते हैं। लेकिन बिहार में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला जैसा भाजपा सोच रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विधानसभा सभा चुनाव के वक्त ही अपना फैसला सुना चुकी है।

chat bot
आपका साथी