राघोपुर में शराब की चार भट्ठियां की ध्वस्त

संवाद सूत्र राघोपुर (वैशाली) पुलिस ने मीरमपुर दियारे में गंगा नदी किनारे छापेमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:56 PM (IST)
राघोपुर में शराब की चार भट्ठियां की ध्वस्त
राघोपुर में शराब की चार भट्ठियां की ध्वस्त

संवाद सूत्र, राघोपुर (वैशाली):

पुलिस ने मीरमपुर दियारे में गंगा नदी किनारे छापेमारी कर देसी शराब की चार भट्ठियों को ध्वस्त किया है। इस दौरान पुलिस ने लगभग 500 लीटर कच्चा जावा एवं शराब तैयार करने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने 110 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। शराब कारोबारी की पहचान कर दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि नदी किनारे जंगल झाड़ियों में चोरी-छिपे देसी शराब की भट्टी चलाई जा रही थी। मौके से किसी शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, लेकिन उनकी पहचान कर दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी में एसआइ सुनील मंडल एवं पुलिस बल शामिल थे।

दूसरी ओर जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने गत रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 11 लीटर देसी शराब के साथ सात कारोबारी एवं पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि जुड़ावनपुर बरारी से पांच लीटर देसी शराब के साथ पदारथ राय एवं भूलन राय तथा राघोपुर पूर्वी से छह लीटर देसी शराब के साथ रंजीत राय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के नशे में राघोपुर पूर्वी ग्राम कचहरी सचिव सुरेंद्र रजक, रोशन कुमार, राम प्रकाश कुमार एवं राघोपुर पश्चिमी से सौगात राय उर्फ सिपाही राय को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी हाजीपुर जेल भेजा गया है।

32 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, चेहराकलां : कटहरा पुलिस ने किशुनपुर तेलौर गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने की सामग्री के साथ 20 लीटर तैयार देसी शराब साथ कारोबारी राम दयाल सहनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने देशी शराब की होम डिलीवरी करने वाले कारोबारी को पकड़ा है। ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि बहबलपुर गांव से शारदा पासवान एवं उसके पुत्र संजीत पासवान को शराब बनाने और उसकी होम डिलीवरी करने के दौरान 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र तथा एक अन्य शराब कारोबारियों को रविवार को जेल भेज दिया गया।

शराब मामले में फरार चल रहे दो कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, देसरी : पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो शराब कांडों में फरार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के पानापुर रघुनाथ निवासी राजेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है। वह 50 लीटर देसी शराब एक बाइक से लेकर होम डिलीवरी करने के पुलिस के पीछा करने पर बाइक छोड़कर फरार हो गया था। दूसरी ओर शराब कारोबारी सुखारी राय की नयागांव पश्चिमी से गिरफ्तारी हुई है। वह गनियारी दियारे में शराब भट्टी संचालित करता था। छापेमारी में पुलिस ने भट्टी ध्वस्त कर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। गिरफ्तार दोनों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी