जंदाहा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच में हाजीपुर विजयी

धंधुआ शेरपुर गांव स्थित खेल मैदान में शहीद राजकुमार उर्फ झगरू पासवान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। उद्घाटन मैच में सुपर इलेवन हाजीपुर टीम ने बहसी दामोदर इलेवन टीम को पराजित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:04 PM (IST)
जंदाहा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच में हाजीपुर विजयी
जंदाहा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच में हाजीपुर विजयी

संवाद सूत्र, जंदाहा :

धंधुआ शेरपुर गांव स्थित खेल मैदान में शहीद राजकुमार उर्फ झगरू पासवान स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। उद्घाटन मैच में सुपर इलेवन हाजीपुर टीम ने बहसी दामोदर इलेवन टीम को पराजित कर दिया।

सुपर इलेवन हाजीपुर क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया अरविद राय एवं विशिष्ट अतिथि युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय पटेल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहले खेलते हुए सुपर इलेवन हाजीपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में 15 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बहसी दामोदर इलेवन क्रिकेट टीम 12 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 77 रन ही बना पाई। आठ दिनों तक इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिथि निर्मल कुमार शर्मा, सूरज कुमार, राजेश सिंह, राहुल कुमार, व्यवस्थापक बबलू कुमार, राजा कुमार, रूपक कुमार, बिट्टू कुमार, राजमोहन, राकेश कुमार, उद्घोषक टूटूल कुमार एवं अंपायर मनोज कुमार तथा विभीषण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपर इलेवन हाजीपुर की टीम के खिलाड़ी गोलू को दिया गया।

chat bot
आपका साथी