18वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार से 18 वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा क्रिकेट खेलकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:03 PM (IST)
18वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
18वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार से 18 वीं अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा क्रिकेट खेलकर किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षाविद् डॉ. दामोदर प्रसाद सिंह, जिला खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, राजद नेता ललन प्रसाद साहू, बुद्धा स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार, पैक्स अध्यक्ष सचिद्र कुमार राय, जिला क्रिकेट संघ के सचिव परमेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अनुपम कुमार, अजीत कुमार राय समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

वैशाली के डॉ. जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हाजीपुर हैमर्स एवं बिदुपुर वीर के बीच खेला गया। मैच का टॉस हाजीपुर हैमर्स के कप्तान ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बिदुपुर वीर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेटों के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन, सिद्धार्थ ने 34 रन, राहुल कुमार ने 24 रन, मुकेश कुमार ने 17 रन तथा सूरज कुमार ने 11 रनों का स्कोर खड़ा किया। हाजीपुर हेमर्स टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 4 विकेट, गोलू कुमार ने 2 तथा संभव व आकाश कुमार ने 1-1 विकेट लिए।

155 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी हाजीपुर हैमर्स की टीम ने सभी विकेटों के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी और यह मैच 38 रनों से हार गई। अपने टीम के लिए रोहन कुमार ने शानदार 46 रन, आदर्श कुमार ने 13 रन तथा अमन कुमार 12 रनों का योगदान किया और बाकी के बल्लेबाज तू चल मै आया की तर्ज पर पवेलियन लौटते चले गए। बिदुपुर वीर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनु कुमार ने 4 विकेट, विवेक कुमार ने 2 विकेट तथा राहुल, कृष्णा, मुकेश एवं रुपेश ने 1-1 विकेट लिए। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के विवेक कुमार को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर रौशन कुमार, प्रसुन कुमार, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, कुणाल कुमार, नटवर सिंह आदि उपस्थित थे। वही दूसरा मैच वैशाली ब्लास्टर एवं लालगंज लायंस के बीच खेला गया जिसमें वैशाली ब्लास्टर की टीम ने लालगंज लायंस को 62 रनों से पराजित कर दिया। शुक्रवार को पहला मैच अभिमन्यू वारियर्स एवं साई सिक्सर तथा दूसरा मैच भगवानपुर बुल्स एवं कौटिल्य किग्स के बीच मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी