पूजा पंडालों के निकट 22 जगहों पर होगा कोविड टीकाकरण

जागरण संवाददाता हाजीपुर दुर्गा पूजा के मौके पर जिले में लोगों को कोरोना के खतरे से ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:20 PM (IST)
पूजा पंडालों के निकट 22 जगहों पर होगा कोविड टीकाकरण
पूजा पंडालों के निकट 22 जगहों पर होगा कोविड टीकाकरण

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

दुर्गा पूजा के मौके पर जिले में लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। पहले टीका एक्सप्रेस तथा महाअभियान चलाकर बड़ी संख्या में लोगों के टीकाकरण की सफलता के बाद अब दशहरा में पंडालों के पास विशेष कैंप चलाकर लोगों को टीकाकृत करने की कोशिश की जाएगी। वैशाली के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. उदय नारायण सिन्हा ने कहा कि यह सुविधा जिले के 22 पंडालों के पास होगी। यह सत्र सुबह 9 बजे से रात्रि 9 तक चलेगी। वहीं इस मौके पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। 18 प्लस वालों को दिया जाएगा टीका डीआइओ उदय नारायण सिन्हा ने कहा कि जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि जिसमें बताया गया है कि पिछले माह में चलाए गए कोविड टीकाकरण का कार्य काफी सराहनीय रहा है। इसके फलस्वरूप आच्छादन में बेहतर लक्ष्य परिलक्षित हुआ है।

सुबह 9 से रात 9 चलेगा वैक्सीनेशन सेंटर

टीकाकरण अभियान 12 अक्टूबर से शुरू होगा। मातारानी का पट खुलने के साथ ही दशहरा के दिन तक लोगों को कोविड के टीका से वंचित रहे लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम दिन में 9 बजे से रात के 9 बजे तक चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाए। जिले के इन 22 जगहों के पास बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर 1. भगवानपुर के सराय हाट

2. बिदुपुर बाजार

3. चेहराकला चौक दुर्गा पूजा पंडाल

4. गाजीपुर चौक, उफरौल

5. बड़ी दुर्गा पूजा समिति, कोनहारा घाट हाजीपुर

6. मस्जिद चौक, हाजीपुर

7. अनवरपुर चौक

6. कर्पूरी चौक, सोंधो गोरौल

8. बड़ी देवी स्थान, हीरो होंडा शोरूम के पास, जंदाहा

9. गांधी चौक, लालगंज

10: बड़ी मस्जिद अगरपुर, लालगंज

11. महनार नगर बड़ी दुर्गा स्थान

12. गांधी चौक, महुआ

13. पातेपुर रोड, महुआ

14. रामलखनपुर मार्केट, मुजफ्फरपुर रोड महुआ

15. मौदह बुजुर्ग, पातेपुर

16. बेलसर पेठिया, पटेरी बेलसर

17. पहाड़पुर पश्चिमी काली स्थान, राघोपुर

19. हाईस्कूल, राजापाकर

20. नारायणगंज पश्चिमी भाग, सहदेई बुजुर्ग

21. मदरना, वैशाली

22. मनसुदपुर, वैशाली

chat bot
आपका साथी