जिले में आज से आठ केंद्रों पर लगने लगेगा कोरोना का टीका

वैशाली। कोरोना महामारी को लेकर लंबे समय से जारी इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार से जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:45 PM (IST)
जिले में आज से आठ केंद्रों पर लगने लगेगा कोरोना का टीका
जिले में आज से आठ केंद्रों पर लगने लगेगा कोरोना का टीका

वैशाली।

कोरोना महामारी को लेकर लंबे समय से जारी इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार से जिले के आठ सेंटरों पर टीका लगने लगेगा। डीएम उदिता सिंह ने शुक्रवार की शाम समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग सहित वरीय प्रशासनिक अधिकारियों कें साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 15 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए टीका केंद्रो पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वैक्सीन सभी सेंटरों तक पहुंचा दिया गया है तथा इसके लिए सभी जगह टीकाकर्मी के साथ मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं। पहले दिन जिले में करीब 800 कर्मियों को टीका लगाए जाने का अनुमान है। महनार में पहले दिन एक सौ टीका लगाने का लक्ष्य संवाद सहयोगी, महनार : शनिवार से शुरू हो रहे कोविड टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में मॉक ड्रिल आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर सीडीओ डॉ. शिवकुमार रावत, नोडल पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोरंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में महनार में 100 लोगों का टीकाकरण होगा। केंद्र पर सबसे पहले पूर्व नामित व्यक्ति की पहचान कर अंदर प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार महनार में कोविशिल्ड टीका लगाए जाएंगे। मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. प्रियरंजन, डॉ. सीताराम सिंह, राणा प्रताप सिंह, संजीत कुमार कुंदन, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, विष्णु कुमार, संजीत कुमार, संजीत कुमार, मो. जमील अहमद, गौतम कुमार, आमोद कुमार, पंचानंद कुमार आदि उपस्थित थे। वैशाली में 933 लोगों को प्रथम चरण में लगेगा टीका संवाद सूत्र, वैशाली : प्रखण्ड मुख्यालय के आईटी भवन में शनिवार को कोरोना टीकाकरण का उद्घाटन विधायक सिद्धार्थ पटेल करेंगे। शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार राय की देखरेख में ड्राई रन किया गया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड वाले पहचान पत्र देने वाले के मोबाइल पर ओटीपी जायेगा शेष को मैसेज जायगा। वैशाली में कुल 933 लोगों को प्रथम चरण में टीका लगाना है। गोरौल में 585 हेल्थ केयर वर्कर किए गए निबंधित संवाद सूत्र, गोरौल : कोरोना टीकाकरण को लेकर पीएचसी गोरौल में तैयारी पूरी कर ली गई। अस्पताल प्रभारी डॉ. एनके सिंह, डॉ. राजकृष्ण, डॉ. सत्य नारायण पासवान, डॉ. सारंगघर मिश्रा, डॉ. बी तराना आदि ने तैयारियों की समीक्षा की। शनिवार को यहां 100 लोगो को टीका दिया जायेगा। इसके लिए सूची हो चुकी हैं। प्रखंड परिसर में बने सूचना एवं प्रोधोगिकी भवन को टीका केंद्र बनाया गया हैं। इसके लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रेनू कुमारी ने बताया कि अभी तक 585 लोगो का निबंधन किए गए है. और 58 वायल आ चुका है. महुआ में 1220 हेल्थ केयर वर्करों का रजिस्ट्रेशन संवाद सहयोगी, महुआ : कोरोना टीकाकरण के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल को केंद्र बनाया गया है। जिला मुख्यालय से टीका पहुंच चुका है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों को टीका दी जाएगी। इसके लिए 1220 हेल्थ केयर वर्करों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। प्रतिदिन एक सौ हेल्थ केयर वर्करों का टीका दी जाएगी। एक ग्रुप में 5 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। भगवानपुर में टीका केंद्र को किया गया सेनिटाइज्ड संवाद सूत्र, भगवानपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में टीकाकरण को लेकर प्रखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अमरजीत कुमार के साथ प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी, सीओ नंदकिशोर प्रसाद निराला, अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मशीला सिन्हा, बीसीएम नवीन कुमार, सीडीपीओ शबनम दानापुरी, थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला आदि शामिल हुए। टीकाकरण केंद्र को सेनेटाइज्ड करके तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी