कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ कमांडेंट की इलाज के दौरान मौत

बिदुपुर प्रखण्ड के आमेर पंचायत स्थित विशनपुर राजखण्ड निवासी सीआरपीएफ के कमांडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई ।उनके निधन के बाद शव को आते ही घर मेकोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ कमांडेंट की इलाज के दौरान मौत
कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ कमांडेंट की इलाज के दौरान मौत

गांव के लोग शोकाकुल हो गए। मृतक विनोद साह सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर झपहा मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे।

इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि विनोद साह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। मुजफ्फरपुर में चार-पांच दिन लगातार इलाज हुआ। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बुधवार को पटना में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की अलसुबह मौत हो गई। हालांकि कुछ लोग कह रहे है कि मधुमेह बढ़ जाने से किडनी फेल गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उनकी मौत कैसे हुई।

उनके मृत शरीर को मुजफ्फरपुर पोस्ट पर ले जाकर श्रद्धांजलि दी गयी। उनके बड़े पुत्र सचिन जो खुद सीआरपीएफ के जवान हैं, के आग्रह पर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया। पार्थिव शरीर के आते ही गांव के लोग शोक में डूब गए। सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में में स्थानीय नावानगर घाट पर गंगा नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी