पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सोनपुर मेला का भ्रमण

पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सपरिवार रविवार को सोनपुर पहुंचे। उन्होंने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री तथा मद्रासी बाबा ने उनके अनुष्ठान को सम्पन्न कराया। इसके बाद उन्होंने मंदिर का अवलोकन किया। तत्पश्चात मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने उन्हें अंगवस्त्र व बाबा हरिहरनाथ का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:15 AM (IST)
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सोनपुर मेला का भ्रमण
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सोनपुर मेला का भ्रमण

संवाद सहयोगी, सोनपुर: पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सपरिवार रविवार को सोनपुर पहुंचे। उन्होंने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री तथा मद्रासी बाबा ने उनके अनुष्ठान को सम्पन्न कराया। इसके बाद उन्होंने मंदिर का अवलोकन किया। तत्पश्चात मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने उन्हें अंगवस्त्र व बाबा हरिहरनाथ का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर वैशाली के जिला व सत्र न्यायाधीश प्रेमरंजन मिश्र, सारण के जिला एंव सत्र न्यायाधीश समेत कई जजों के अलावा सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय तथा एसडीएम शम्भू शरण पांडेय, एसडीपीओ अतनु दत्ता समेत अन्य कई पदाधिकारी व स्थानीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। पूजा के उपरांत मुख्य न्यायधीश में सोनपुर मेले का भी भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी