सीएचसी के डॉक्टर व कर्मी के वेतन पर रोक

महनार। महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 22 अक्टूबर से ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा लगातार बाधित रहने तथा डॉक्टर व कर्मियों द्वारा बहानेबाजी कर अनुपस्थित रहने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। सिविल सर्जन डॉ. आईडी रंजन ने करवाई करते हुए डॉक्टरों एवं कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:45 PM (IST)
सीएचसी के डॉक्टर व कर्मी के वेतन पर रोक
सीएचसी के डॉक्टर व कर्मी के वेतन पर रोक

महनार। महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 22 अक्टूबर से ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा लगातार बाधित रहने तथा डॉक्टर व कर्मियों द्वारा बहानेबाजी कर अनुपस्थित रहने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। सिविल सर्जन डॉ. आईडी रंजन ने करवाई करते हुए डॉक्टरों एवं कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है। सिविल सर्जन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा से डॉक्टर व कर्मचारी बहाना बनाकर अनुपस्थित रहते हैं। इससे लोगों को कठिनाई हो रही है। कहा गया है कि जब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी में सेवा सामान्य नहीं होती है तब तक वेतन व मानदेय पर रोक जारी रहेगा। आदेश में आयुष चिकित्सक को इमरजेंसी में अकेले नही देने को कहा गया है ताकि मेडिकल रिपोर्ट देने में परेशानी न हो। साथ ही प्रतिदिन सुबह 9 बजे तक अनुपस्थिति विवरणी भेजने को भी कहा गया है।

chat bot
आपका साथी