राजनीतिक दलों के दफ्तर एवं शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास मना समारोह

गणतंत्र दिवस के मौके पर सदर प्रखंड के दिग्घी कलां पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित जगदंबा स्थान महादलित टोला में डीएम उदिता सिंह एवं एसपी मनीष की मौजूदगी में महादलित ने झंडा फहराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:43 PM (IST)
राजनीतिक दलों के दफ्तर एवं शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास मना समारोह
राजनीतिक दलों के दफ्तर एवं शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास मना समारोह

जागरण टीम, हाजीपुर :

गणतंत्र दिवस के मौके पर सदर प्रखंड के दिग्घी कलां पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित जगदंबा स्थान महादलित टोला में डीएम उदिता सिंह एवं एसपी मनीष की मौजूदगी में महादलित ने झंडा फहराया। वही प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख जयललिता देवी ने झंडा फहराया। इस मौके पर उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, सीओ केके सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे। सदर पीएचसी में डॉ. रंजीत कुमार, उद्यान कार्यालय में ओपी मिश्रा, जिला कृषि कार्यालय में डीएओ अशोक कुमार, संसाधन केंद्र पर बीईओ अब्दुल करीम, व्यापार मंडल पर कोऑपरेटिव चेयरमैन विशुनदेव राय के अलावा मुखिया बच्चाबाबू सिंह यादव, पंकज कुमार शर्मा, विजय लक्ष्मी देवी, प्रेमचंद्र पंडित, सुशीला देवी, ज्ञानी देवी, मीना देवी नागेंद्र सहनी, नवादा टोला में महादलित बस्ती में कुशेश्वर दास की मौजूदगी में दौलती देवी ने झंडा फहराया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, पंचायत सचिव बलदेव प्रसाद, वार्ड सदस्य किरण भारती, विकास मित्र अंजू देवी, रामाश्रय राम आदि उपस्थित थे। वहीं पूर्व नगर पार्षद एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष सुभाष कुमार निराला ने शहर के बागमली स्थित वासुदेव मंदिर प्रांगण में झंडा फहराया। जबकि डाकबंगला चौक स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय मोतीलाल सिन्हा कानन भवन पर युवा जदयू के प्रांतीय नेता संतोष कानन ने झंडोत्तोलन किया।

दूसरी ओर नए मनोनीत जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने राम अशीष चौक बीएसएनएल गोलंबर के पास झंडा फहराया। इस मौके पर प्रांतीय नेता विनोद कुमार राय, किसान जिलाध्यक्ष अशर्फी सिंह कुशवाहा, सेवादल जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू, पार्टी नेता राधेश्याम मिर्जापुरी, शत्रघ्न गुप्ता, संतोष कानन, हरिहर सहनी, राजकुमार चौधरी राजू, संजय गिरि, नेता राय, रामनिवास यादव, घुरन राय, विजय मुन्ना, मनोज सिंह, रामसागर सिंह, विजय श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, आप्तमान अभय, संजय सुमन, शक्ति किशोर, नीरज कुमार, विजय यादव, विशाल कुशवाहा, राम सिंह, ब्रहमानंद पाटिल, सुनील कुमार, राजेश्वर मुकेश, उमेश सिंह, भगवान सिंह, रविकांत राय, नंदलाल सिंह, मदन राय, दिलीप पटेल, राजकिशोर सहनी, प्रेम सिंह, गजेंद्र भगत, धर्मेंद्र चौरसिया, ललित भारद्वाज, प्रो. सर्वेश दिवाकर आदि मौजूद थे।

रॉयल हेरिटेज कॉलेज ऑफ एजुकेशन रजासन में सचिव नितिन कुमार ने तिरंगा फहराया। वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन श्वेता ने किया जबकि नोमान हाशमी, पुष्पा पुष्पाकर, गिरजेश कुमारी, राहुल कुमार सिंह, प्रभात किरण, इंद्रजीत ठाकुर, शरद कुमार यादव, संजीव कुमार, पिटू कुमार, मनोज कुमार एलजी मौर्य आदि उपस्थित थे। सांस्कतिक कार्यक्रम में हिमांशु, जुही, अभिमन्यु, कुंदन, सूरज, जुली, खुशबू, सुष्मिता, आशा भारती, मनीषा, संधि कुमारी आदि ने भाग लिया। दूसरी ओर कुतुबपुर स्थित इंदु देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में अध्यक्ष उमेश मिश्र ने झंडोत्तोलन किया। छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत एवं देशप्रेम पर आधारित गीत-संगीत प्रस्तुत किया। निदेशक रंजीत कुमार प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

खिलवत स्थित केंट होम्योपैथिक लैबोरेट्री ने नए प्रबंध निदेशक उत्पल कुमार का पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, केंद्रीय होम्योपैथिक एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. एमके सहनी, बिहार यूनिवर्सिटी होम्योपैथिक विभाग के डीन डॉ. भरत कुमार सिंह आदि ने उत्पल कुमार को चांदी का मुकुट पहनाकर पद पर विराजमान कराया। जिला सचिव डॉ. यूएस गौतम, प्राचार्य डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. रवींद्र सिंह, यामतूल्ला खान उर्फ राजू, संजीव सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. रजत द्विवेदी, डॉ. आनंद, डॉ. वीरेंद्र नाथ मौर्य, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी