लालगंज में विद्यार्थी परिषद का मना 72वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र लालगंज - गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज इकाई के तत्वाधान में विद्याथी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:17 AM (IST)
लालगंज में विद्यार्थी परिषद का मना 72वां स्थापना दिवस
लालगंज में विद्यार्थी परिषद का मना 72वां स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, लालगंज :

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लालगंज इकाई के तत्वाधान में विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस तीनपुलवा चौक स्थित कार्यालय पर मनाया गया। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया। परिषद के लालगंज प्रखंड संयोजक मुकुल पांडे व नगर मंत्री आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया एवं कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी। परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मृत्युंजय सिंह, विभाग प्रमुख जितेंद्र यादव, राष्ट्रीय संयोजक रतीकांत मिश्रा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषद ने छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति का नारा देते हुए छात्रों को बढ़ावा देने का कार्य किया है। विद्यार्थी परिषद के कारण ही कश्मीर से 370 जैसी धाराओं को हटाने का कार्य किया गया है। अभाविप समय-समय पर राष्ट्र हित के कार्यो के लिए आंदोलन करते आया है। विद्यार्थी परिषद ने आतंकवाद पर भी रोक लगाने के लिए सरकार तक आवाज को पहुंचाने का कार्य किया है। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ता अमरजीत सिंह ने कहा कि हम तमाम छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में सह मंत्री हर्ष सिंह, चुन्नू तिवारी, वीरेंद्र कुमार तिवारी, सोनू सिंह, चंचल सिंह, सोनू कुमार, राजू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी