भाई-बहन गंगा की तेज धार में बहे

वैशाली। बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर-गोपालपुर घाट के निकट मंगलवार को स्नान करने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:28 PM (IST)
भाई-बहन गंगा की तेज धार में बहे
भाई-बहन गंगा की तेज धार में बहे

वैशाली। बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर-गोपालपुर घाट के निकट मंगलवार को स्नान करने के दौरान गंगा नदी की तेजधार में चचेरे भाई-बहन बह गए। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद भवनेश्वर मांझी की पुत्री गुंजन कुमारी को गंगा नदी में डूबने से बचा लिया। वहीं रंजीत मांझी के तेरह वर्षीय पुत्र चंदन को नही बचाया जा सका। स्थानीय लोग एवं गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद मृत बालक का शव को निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मृत बालक के घर में कोहराम मच गया। मृत बालक कथौलिया पंचायत के मुस्तफापुर गांव का निवासी बताया गया है। गंगा नदी किनारे काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। जाप के जिलाध्यक्ष डा. पप्पू ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना दिया। वहीं शव की खोज करने में स्थानीय नाविक एवं युवाओं का सहयोग रहा।

लोगों ने बताया कि गंगा नदी में डूबने वाले रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है। यह घटना पूर्व उप मुखिया वीरेंद्र सिंह के घर के सामने घटी। शुरू में स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। बाद में जाप जिलाध्यक्ष डा. पप्पू एवं स्थानीय लोगो के समझाने पर स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी है। वहीं स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भी शव की खोज के लिए गोताखोर या एसडीआरएफ की टीम के नहीं भेजे जाने की शिकायत स्थानीय लोगो ने की है।

chat bot
आपका साथी