इनायतपुर प्रबोधी से अपहृत युवक का शव गांव के कुएं से बरामद

वैशाली। सराय थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रबोधी गांव से अपने घर से गायब हुए युवक का शव शुक्रवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 09:04 PM (IST)
इनायतपुर प्रबोधी से अपहृत युवक का शव गांव के कुएं से बरामद
इनायतपुर प्रबोधी से अपहृत युवक का शव गांव के कुएं से बरामद

वैशाली। सराय थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रबोधी गांव से अपने घर से गायब हुए युवक का शव शुक्रवार को गांव के ही कुएं में मिला। युवक का शव गांव के कुआं में होने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण उक्त कुआं के पास जुट गए। सूचना पर सराय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस को काफी आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों के उग्र होने की सूचना पर एसडीपीओ राघव दयाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उग्र ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों के शांत होने पर शव को कुंए से निकालकर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में स्वजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कहा है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। युवक के मोबाइल का कॉल-डिटेल भी निकाला जा रहा है, इसके आधार पर भी पुलिस अपनी जांच की दिशा में आगे बढ़ेगी।

ज्ञात हो कि सराय थाना क्षेत्र इनायतपुर प्रबोधी गांव निवासी नंदन कुमार 8 दिसंबर की रात्रि अपने घर से मोबाइल से बात करते हुए निकला था। उसके बाद से उसका पता नही चल सका था। उसके गायब होने के बाद स्वजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका पता नही चल सका था। उसके बाद उसके भाई चंदन कुमार ने सराय थाना में अपने भाई नंदन कुमार को घर से मोबाइल कर बुला कर अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद स्वजन लगातार उसकी खोज में लगे हुए थे इसी क्रम में शुक्रवार को गांव के बच्चे क्रिकेट खेलने के दौरान आम के बगीचे में स्थित कुएं में एक शव देखा। इसके बाद हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। शव को जब निकाला गया तो उसकी पहचान चंदन कुमार के रुप में की गई। युवक का शव मिलने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मालूम हो कि युवक की शादी 12 दिसंबर को होने वाली थी।

chat bot
आपका साथी