भूसहुला ने सासाराम को आठ विकेट से हराया ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

प्रखंड के भड़कुड़िया खेल मैदान में आयोजित योगेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को क्रिकेट क्लब सासाराम बनाम भूसहुला के बीच खेला गया। जिसमें भूसहुला की टीम आठ विकेट से मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:12 PM (IST)
भूसहुला ने सासाराम को आठ विकेट से हराया ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
भूसहुला ने सासाराम को आठ विकेट से हराया ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन: प्रखंड के भड़कुड़िया खेल मैदान में आयोजित योगेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को क्रिकेट क्लब सासाराम बनाम भूसहुला के बीच खेला गया। जिसमें भूसहुला की टीम आठ विकेट से मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सासाराम की टीम 12 ओवर में दस विकेट खोकर 288 रन का स्कोर कर प्रतिद्वंद्वी टीम को 289 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भुसहुला क्रिकेट टीम 11.3 ओवर में मात्र दो विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच आठ विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच भूसहुला के खिलाड़ी नीतीश कुमार एवं मैन ऑफ़ द सीरीज सासाराम के पंकज कुमार को दिया गया। विनर टीम के कप्तान गोलू कुमार एवं रनर टीम सासाराम के कप्तान पंकज कुमार को थानाध्यक्ष दरिहट अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा संयुक्त रुप से ट्रॉफी व कप प्रदान किया गया। बेहतर कमेंट्री के लिए अनिल विश्वास तथा एंपायर सनोज सिंह व वरुण कुमार सिंह को भी आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस टूर्नामेंट में रोहतास और औरंगाबाद जिले के कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। मौके पर आयोजनकर्ता विनीत कुमार सिंह, सनोज कुमार ,चंदन कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, धनजय सिंह, पप्पू सिंह, सुधीर सिंह समेत भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

जनकधारी बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया शुभारंभ

संवाद सूत्र, बिदुपुर :

स्थानीय शीतलपुर कमालपुर के रामदौली हाईस्कूल खेल के मैदान में पांचवां स्वर्गीय जनकधारी बाबू स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट व्यवस्थापक चंदन सिंह, गौतम, अभिषेक, अभिनीत आदि ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न जिले से चुने हुए सोलह बेहतर टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को कप के साथ पंद्रह हजार नकद तथा उपविजेता को कप के साथ पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज को इक्कीस इंच का एलइडी टीवी तथा प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर आदि को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। उद्घाटन मैच बीसीसी बाकरपुर मोहिउद्दीननगर एवं छपरा जूनियर परसा के बीच खेला गया। छपरा जूनियर परसा टीम के आदित्य को हैट्रिक छक्का के लिए टूर्नामेंट की ओर से 500 रुपये नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष टिकज कुमार सिंह, पूर्व आयकर अधीक्षक सर्वेश्वर सिंह, राणा अभिताभ सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी