व्याख्यान और कवि सम्मेलन के साथ बाबू जगजीवन स्मृति समारोह मनाया

फोटो- 05 जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:09 AM (IST)
व्याख्यान और कवि सम्मेलन के साथ  बाबू जगजीवन स्मृति समारोह मनाया
व्याख्यान और कवि सम्मेलन के साथ बाबू जगजीवन स्मृति समारोह मनाया

हाजीपुर । पूर्व उप प्रधान मंत्री बाबू जगजीवन राम की स्मृति समारोह स्थानीय शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी सभागार में आयोजित हुआ। व्याख्यान में पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी ने कहा कि आज जब चीन आंखें दिखा रहा है और पाक ओछी हरकत कर रहा है, तब बाबू जगजीवन राम की रक्षा मंत्री काल सबको याद आ रहा है। तब प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जगजीवन राम को बाबू कह कर सम्मान दिया था। जगजीवन बाबू रेलमंत्री के रूप में ग्रामीण दलितों को खूब नौकरी दी और दलितों-वंचितों को हक दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी से भी लड़ गए थे। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश रंजन, विजय कुमार विद्यार्थी, राजद एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलिदर दास, बज्जिका विकास मोर्चा के बिनोद सिंह आदि मौजूद थे। दूसरे सत्र में डॉ महेंद्र प्रियदर्शी की अध्यक्षता एवं मेदिनी कुमार मेनन के संचालन में कवि सम्मेलन हुआ। इसमें मीनाक्षी पंड्या की रचना कहां पर बोलना है कहां पर बोल जाते है, प्रकाश गौतम की टूटती रही चीखें बदलते रहे हालत, विनोद प्रसाद सिंह की हे कृष्ण प्रलय का ज्वार देख, डॉ प्रियदर्शी की कविता व्यर्थ नहीं जाने देंगे वीर तेरे बलिदान को एवं मृत्युंजय कुमार सिंह की ये जल ही है जो जीवन है आदि खूब पसंद किए गए। डॉ. प्रियदर्शी ने कवि एवं साहित्यकारों से दलित-वंचित समाज के महापुरुषों पर भी कलम चलाने का आह्वान किया। विषय प्रवेश संस्थापक कुमार वीर भूषण और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध सचिव ज्ञानेश गौतम ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद सुमन, गुंजन कुमार, आकाश कुमार, शिक्षक राजेश परासर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी