एटीएम की चोरी का प्रयास, मशीन में थे 13 लाख रुपये

वैशाली। बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर चौक स्थित टाटा इंडिकेश एटीएम से रुपये चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:58 PM (IST)
एटीएम की चोरी का प्रयास, मशीन में थे 13 लाख रुपये
एटीएम की चोरी का प्रयास, मशीन में थे 13 लाख रुपये

वैशाली। बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर चौक स्थित टाटा इंडिकेश एटीएम से रुपये चोरी करने के लिए चोरों ने एटीएम मशीन उखाड़ ली। मशीन को उखाड़ने के बाद चोर एटीएम को नहीं ले जा सके और कमरे से बाहर रखकर फरार हो गए। घटना गुरुवार की रात्रि की बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह एटीएम मशीन को बाहर देखकर लोगों ने इसकी सूचना बेलसर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। सूचना मिलते ही कैश एजेंसी सीएनएस के कर्मी संजीत कुमार ने वहां पहुंच कर एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को खंगाला। कैश बॉक्स में रुपये सुरक्षित पाए गए। एटीएम कैश बॉक्स में कुल 12 लाख 64 हजार रुपये पाए गए। कयास लगाया जा रहे है कि चोर एटीएम मशीन को उखाड़ गाड़ी से दूसरे जगह ले जाना चाह रहे थे। लेकिन चोर इसमें असफल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जारंग रामपुर चौक पर टाटा इंडिकेश की एटीएम मशीन लगी हुई है। गुरुवार को तय समय पर एटीएम रूम का शटर बंद किया गया था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर एटीएम के अंदर जाकर सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करने के बाद एटीएम मशीन को उखाड़ लिया। इसके बाद चोरों ने मशीन को तोड़ कैश ट्रे तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। इसके बाद सभी मशीन को रूम के बाहर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस के स्तर पर सूचना मिलने पर एटीएम के कर्मी तथा टेक्नीशियन पहुंचे। टेक्नीशियन ने बताया कि मशीन में 12 लाख 64 हजार रुपये कैश था और वह सुरक्षित है। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व भी ओपी क्षेत्र के साइन चौक पर चोरों ने एटीएम में चोरी का प्रयास किया था।

chat bot
आपका साथी