पशु टीकाकर्मी संघ ने बैठक कर की सरकार की आलोचना

- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय संवाद सूत्र राजापाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:09 AM (IST)
पशु टीकाकर्मी संघ ने बैठक  कर की सरकार की आलोचना
पशु टीकाकर्मी संघ ने बैठक कर की सरकार की आलोचना

वैशाली । प्रखंड पशु टीकाकर्मी संघ की बैठक राजापाकर बाजार स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुई। बैठक में शारीरिक दूरी का पालन किया गया। मौके पर प्रखंड के सभी टीका कर्मी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के टीकाकर्मियों एवं संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में सभी टीका कर्मियों ने एक स्वर से कहा कि जब तक सरकार उनकी विभिन्न मांगों को नहीं मान लेती तब तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित कार्यक्रम का सभी टीका कर्मी बहिष्कार करेंगे। वहीं, संघ के कार्यकलापों से नाराज टीकाकर्मी विशंभर कुमार एवं विनय कुमार ने भी इयर टैग सहित टीकाकरण कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। सभी टीकाकर्मियों ने सरकार की नीतियों पर गहरी नाराजगी जताई।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष विशंभर कुमार ने की जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार राय, जिलाध्यक्ष रामबाबू राय, अभिषेक कुमार मुन्ना, शत्रुघ्न कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार, विनय कुमार, नरेंद्र सिंह, बिरजू कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार,अमरेश कुमार, मंजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी