150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

वैशाली। सोनपुर के दुधैला कृषि फार्म भिनिक टोला में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी के दौरान यहां के संजय राय के यहां से डेढ़ सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की। मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी का नेतृत्व सारण के उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर कर रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार योगेंद्र राय को जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:55 PM (IST)
150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
150 कार्टन विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

वैशाली। सोनपुर के दुधैला कृषि फार्म भिनिक टोला में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी के दौरान यहां के संजय राय के यहां से डेढ़ सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की। मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी का नेतृत्व सारण के उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर कर रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार योगेंद्र राय को जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद विभाग एसआई गणेश चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गई थी। छापेमारी की भनक लगते ही मौके से धंधेबाज फरार हो गया। रॉयल स्टैग ब्रांड शराब की बोतलों पर केवल हरियाणा में बेचे जाने का लेबल ¨प्रट था। इस मामले में संजय राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी में उत्पाद विभाग के अधीक्षक के अलावा इंस्पेक्टर धीरेंद्र श्रीवास्तव तथा एसआइ गणेश चंद्र के अलावा महिला सिपाहियों में कविता, जूही, ¨पकी तथा ममता शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी