शौचालय अनुदान राशि में रिश्वत मांगने का आरोप

स्थानीय विधायक प्रतिनिधि एवं जदयू राज्य परिषद सदस्य संत प्रसाद सिंह ने जंदाहा प्रखंड में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की अनुदान राशि में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:12 AM (IST)
शौचालय अनुदान राशि में रिश्वत मांगने का आरोप
शौचालय अनुदान राशि में रिश्वत मांगने का आरोप

वैशाली । स्थानीय विधायक प्रतिनिधि एवं जदयू राज्य परिषद सदस्य संत प्रसाद सिंह ने जंदाहा प्रखंड में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की अनुदान राशि में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है कि बगैर दो हजार रुपये दिए अनुदान राशि लाभुकों को नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सलहा पंचायत के शौचालय अनुदान से संबंधित 61 आवेदन उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया है। छह माह बाद भी आज तक अनुदान राशि का भुगतान नहीं की गई। इस मामले में बात करने पर संबंधित अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं जबकि प्रखंड समन्वयक प्रति लाभुक दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। बताया गया है कि स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने भी बीडीओ से बात कर अनुदान राशि शीघ्र भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन उनकी बातों को भी अनसुना कर दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री से इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि अनुदान की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गई है। शेष लाभुकों को भी जांच प्रक्रिया के बाद राशि भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि के आरोपों को निराधार बताया है।

chat bot
आपका साथी