ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत

कन्हौली बाजार में डॉक्टर से इलाज करा अपने घर लौट रही बाइक सवार अधेड़ महिला राधा देवी उर्फ सुनीता देवी की मौत हो गई। हादसे में महिला का भतीजा घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक एवं सहचालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:17 AM (IST)
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत

हाजीपुर । कन्हौली बाजार में डॉक्टर से इलाज करा अपने घर लौट रही बाइक सवार अधेड़ महिला राधा देवी उर्फ सुनीता देवी की मौत हो गई। हादसे में महिला का भतीजा घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक एवं सहचालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के विरोध में ढाई घंटे तक महुआ-हाजीपुर सड़क कन्हौली बाजार के पास जाम रहा। मृतक महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत के मानपुरा गांव निवासी हरेंद्र राय की पत्‍‌नी बताई थी। जानकारी के अनुसार सुनीता देवी तबीयत खराब होने के कारण अपने भतीजे ओमप्रकाश पिता जवाहर राय के साथ कन्हौली बाजार स्थित चिकित्सक के यहां इलाज कराने आई थी। इलाज कराने के बाद दवा लेकर घर लौट रही थी कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे महुआ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ओमप्रकाश की बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से राधा देवी बीच सड़क पर गिर पड़ी। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक का चक्का चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में ओमप्रकाश घायल हो गया। उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीण वहां जुट गए और ट्रक चालक एवं सहचालक को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा, महुआ मुखिया संघ अध्यक्ष संजीत कुमार, कन्हौली धनराज पंचायत के मुखिया पति रविद्र राय, वार्ड सदस्य संजय चौधरी सहित काफी संख्या में लोग पहुंच गए । मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया। महुआ प्रखंड के जीपीएस ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंप दिया, इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी