भगवानपुर थाने से पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार

संवाद सूत्रसराय भगवानपुर थाना में बन्द गिरफ्तार दो अपराधीयों में से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
भगवानपुर थाने से पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार
भगवानपुर थाने से पुलिस को चकमा देकर अपराधी फरार

जागरण टीम, वैशाली :

भगवानपुर थाना में बंद दो अपराधियों में से एक पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला। उसके साथ भाग रहे दूसरे अपराधी को चौकीदार ने खदेड़ कर पकड़ लिया। घटना बुधवार की दोपहर करीब दो बजे की है। थाने से अपराधी के फरार हो जाने की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में तिरहुत के आइजी गणेश कुमार, वैशाली एसपी जगुनाथ जलारेड्डी , सोना लूटकांड के पर्दाफाश के लिए बनाई गई एसआइटी की टीम के सदस्य और सदर एसडीपीओ राघव दयाल भगवानपुर थाने पर पहुंच गए। आइजी तो दस मिनट के अंदर थाने से निकल गए लेकिन एसपी काफी देर तक भगवानपुर थाने पर रहे और घटना की बाबत पूछताछ करते रहे। अपराधी के भाग जाने के बाद जिले में यह खबर तेजी से फैली कि सोना लूटकांड में पकड़ा गया एक अपराधी भगवानपुर थाने से फरार हो जाने में सफल रहा है। काफी देर तक पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से पूरी तरह कतराते रहे। बाद में एसडीपीओ राघव दयाल ने मीडिया को बताया कि फरार अपराधी हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा के रहने वाले सुनील राय का पुत्र विशाल राय सोना लूटकांड में नहीं पकड़ा गया था बल्कि उसकी गिरफ्तारी मुर्गिया चौक से कट्टा के साथ हुई थी। हालांकि पुलिस के इस बयान पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा, क्योंकि अपराधी के भागने के बाद पुलिस महकमे में जिस तरह खलबली मची और जिस तरह एक के बाद एक पुलिस के बड़े पदाधिकारी भगवानपुर थाने पर पहुंचे, उससे इस खबर को बल मिला कि भागने वाला अपराधी कोई सामान्य किस्म का नहीं है, बल्कि उसके तार सोना लूटकांड से जुड़े हुए हैं।

घटना के संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष चंदभूषण शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को वायरलेस रूम में बंद कर रखा गया था। दोनों गिरफ्तार अपराधियों की निगरानी के लिए थाना में पदस्थापित एक एसआई एवं दो चौकीदार को लगाया गया था। दोपहर करीब दो बजे के आसपास एक अपराधी ने लघुशंका के लिए शौचालय में जाने की बात कही। उसे एक चौकीदार लघुशंका के लिए जैसे ही बाहर लेकर निकाला कि दूसरा अपराधी भी उसके पीछे निकलकर रूम में रहे एक चौकीदार को बाहर से बंद कर दिया और दोनों अपराधी भागने लगे।

chat bot
आपका साथी