वैशाली जिले में कोरोना के 64 एक्टिव केस

वैशाली। कोरोना संक्रमण के रिस्क जोन में चल रहे वैशाली जिले में फिलहाल 64 एक्टिव केस है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:46 PM (IST)
वैशाली जिले में कोरोना के 64 एक्टिव केस
वैशाली जिले में कोरोना के 64 एक्टिव केस

वैशाली। कोरोना संक्रमण के रिस्क जोन में चल रहे वैशाली जिले में फिलहाल 64 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को हुए जांच के दौरान जिले में 9 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में अभी तक हुए कुल 4 लाख 10 हजार 258 सैंपल कलेक्शन की जांच में कुल 4714 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। वहीं 43 मरीजों की मौतें हुई है।

हालांकि चार माह पूर्व जिले का संक्रमण दर 69 प्रतिदिन थे, जो तीन माह पहले अधिकतम दर 154 था। दो माह पहले यह घटकर 10 प्रतिदिन हो गए थे। लेकिन फिलहाल संक्रमण दर राज्यस्तरीय से कम हो गया है। राज्यस्तर पर 1.77 प्रतिशत और पटना जिले की 5.42 प्रतिशत की तुलना में वैशाली जिले का मात्र 1.14 प्रतिशत संक्रमण दर है। संतोषजनक यह है कि जिले में अभी तक कुल 4637 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। यहां रिकवरी रेट 98.5 का रहा है।

सूत्रों के अनुसार जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न पीएचसी-सीएचसी स्तर पर हुए जांच के दौरान जिले में शुक्रवार को 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को यहां कुल 4045 लोगों की जांच हुई, जिसमें एंटीजेन किट से 3298, आरटीपीसीआर से 570 और ट्रू-नेट से 177 लोगों की जांच हुई है। जांच के दौरान सबसे अधिक सहदेई बुजुर्ग में 3 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। यहां कुल 106 लोगों की जांच हुई है।

इसके अलावा बिदुपुर के 228, जंदाहा के 197, लालगंज के 211, महनार के 212, वैशाली के 250 और सदर अस्पताल के 134 जांच में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं भगवानपुर में 210, चेहराकलां में 158, देसरी में 105, गोरौल में 195 हाजीपुर में 250, महुआ में 211, पटेढ़ी बेलसर में 150, पातेपुर में 290, राघोपुर में 205 तथा राजापाकर में 186 जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिले। सूत्रों का कहना है कि जिले में पर्व-त्योहार के बाद संक्रमण का रेट बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी