सोनपुर के बालू घाटों पर 4 लाख 38 हजार घनफीट बालू किया गया जब्त

वैशाली। बालू भंडारण के विरुद्ध खनन विभाग एवं पुलिस ने गुरुवार को यहां के विभिन्न घाटों पर व्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:34 PM (IST)
सोनपुर के बालू घाटों पर 4 लाख 38 हजार घनफीट बालू किया गया जब्त
सोनपुर के बालू घाटों पर 4 लाख 38 हजार घनफीट बालू किया गया जब्त

वैशाली। बालू भंडारण के विरुद्ध खनन विभाग एवं पुलिस ने गुरुवार को यहां के विभिन्न घाटों पर व्यापक कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू उत्खनन तथा भंडारण करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सबलपुर, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, डोमवा घाट तथा कल्लू घाट के अलावा नयागांव एलसीटी घाट पर छापेमारी की गई। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त घाटों पर कुल 4 लाख 38 हजार 273 घनफीट बालू जब्त किया गया।

इस दौरान सबलपुर में एक स्थान पर 1 लाख 19 हजार 400 घनफीट एवं वहीं दूसरे स्थल पर 1 लाख 03 हजार 500 घनफीट, पहलेजा घाट में 89 हजार 784 घनफीट, डोमवा घाट पर 18 हजार 331 घनफीट, कल्लू घाट पर 32 हजार 255 घन फीट तथा एलसीटी घाट पर 12 हजार घनफीट बालू जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 4 लाख 38 हजार 273 घनफीट बालू जब्त किया गया। इस विशेष अभियान में सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद तथा नयागांव थानाध्यक्ष अरविद कुमार राम, पहलेजा ओपी प्रभारी विनोद कुमार सदल बल शामिल थे।

गौरतलब हो कि अभी तक बालू घाटों पर पहुंचकर भंडारण किए गए बालू की जब्ती नहीं होने से कारोबारियों में एक प्रकार की निश्चितता थी और वे उक्त बालू को ट्रक, हाइवा व ट्रैक्टर आदि से आपूर्ति के लिए भेजा करते थे। अब इस कार्रवाई के बाद बालू कारोबारी भी भयभीत हैं। मालूम हो कि सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पिछले महीने सारण जिला प्रशासन, खनन विभाग, परिवहन विभाग व सोनपुर अनुमंडल प्रशासन ने बालू कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक घेराबंदी तथा कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारियों पर जुर्माना किया गया था। बावजूद इसके बालू का अवैध कारोबार तथा भंडारण व आपूर्ति का सिलसिला नहीं थमा। रोज शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में विभिन्न वाहनों से बालू का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है।

chat bot
आपका साथी