सोनपुर में पहले दिन 305 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गहमा-गहमी बढ़ी

संवाद सहयोगी सोनपुर पंचायत चुनाव नामांकन के प्रथम दिन ही विभिन्न पदों पर उतरने के लिए 30

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:42 PM (IST)
सोनपुर में पहले दिन 305 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गहमा-गहमी बढ़ी
सोनपुर में पहले दिन 305 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गहमा-गहमी बढ़ी

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

पंचायत चुनाव नामांकन के प्रथम दिन ही विभिन्न पदों पर उतरने के लिए 305 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर से जिला परिषद के लिए पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया है, जबकि दिघवारा से जिला परिषद पद के लिए नीलम कुमारी तथा चिता देवी ने पर्ची दाखिल किए। दूसरी ओर निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ डा. सुदर्शन कुमार ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 31, सरपंच के लिए 21, पंचायत समिति सदस्य के लिए 37, पंच सदस्य पद के लिए 131 तथा वार्ड सदस्य के लिए 85 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार पहले दिन यहां कुल 305 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उधर नामांकन के बाद जैसे ही उम्मीदवार प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकलते थे कि उनके समर्थकों की भीड़ उन्हें मालाओं से लाद देती। जयकारे लगाए जाते और विजय की कामना की जाती। अनेक उम्मीदवारों ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किया। इसे लेकर सड़कों पर लोगों की भारी गहमागहमी बनी हुई रही। कोई सजी-धजी चार चक्का वाहनों पर पहुंच रहा था तो कोई बाइक पर ही काफिले के साथ गुजर रहा था। अनेक पदों के कुछ प्रत्याशी ऐसे भी थे जो पैदल ही अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर की ओर बढ़ रहे थे। पंचायत चुनाव को लेकर बाहर काम करने वाले लोग भी अपने घर लौट गए हैं। मकसद यह कि पंचायत चुनाव में एक-एक वोट का महत्व है। जार्नर- प्रचार के रंग : धराउं कुर्ता और बंडी पहने दुर्लभ दर्शन वाले भी करने लगे प्रचार संवाद सहयोगी, सोनपुर : धराउं कुर्ता पायजामा और बंडी पहने ऐसे दुर्लभ दर्शन वाले लोग भी नामांकन की भीड़ में माला पहने नजर आए जो गाहे बगाहे ही कभी सोनपुर बाजार में दिखाई पड़ते हैं। पूछने पर कहते हैं कि ग्रामीणों ने जीत का भरोसा दिलाया है, इसलिए चुनाव में खड़ा हो रहे हैं। उधर मंगलवार से पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही सोनपुर के सड़कों पर लोगों की गहमागहमी काफी बढ़ गई। अनेक उम्मीदवार इंटरनेट मीडिया से ही नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए अपनों तथा अपने पंचायत के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं। मोबाईल स्क्रीन पर कहीं उम्मीदवार स्वयं तो कहीं उनकी प्रत्याशी पत्नी मुस्कुराते भाव में हाथ जोड़ कर मतदाताओं को विकास और विश्वास का भरोसा देते दिखाई पड़ रहे हैं। इसी स्क्रीन पर कोई उम्मीदवार मोहक श्लोगन लिखकर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में लगे हैं तो कोई इतिहास का हवाला देते हुए स्वयं को दूसरों से बेहतर बता रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला चौपाल से चलकर खेत खलिहान तक पहुंच रहा है।

chat bot
आपका साथी