लालगंज में शुरू हुआ नामांकन का दौर, पहले दिन 193 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के 21 पंचायतों में पांच पदों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। यहां नामांकन पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 193 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इनमें 112 पुरुष और 81 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:54 PM (IST)
लालगंज में शुरू हुआ नामांकन का दौर, पहले दिन 193 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
लालगंज में शुरू हुआ नामांकन का दौर, पहले दिन 193 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

संवाद सूत्र, लालगंज :

पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के 21 पंचायतों में पांच पदों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। यहां नामांकन पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 193 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इनमें 112 पुरुष और 81 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पुलक कुमार ने बताया पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति पद के लिए 14, सरपंच पद के लिए 16, पंच सदस्य पद के लिए 29 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए सबसे अधिक 122 नामांकन दाखिल किया गया। पहले दिन नामांकन भले ही कम हुआ पर भीड़ काफी रही। बहुत से प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन देखने पहुंचे थे। नामांकन में लगने वाली भीड़ को लेकर चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रखंड कार्यालय आने वाले सभी रास्तों को घेराबंदी कर दो चक्का और चार चक्का गाड़ी को दो सौ मीटर दूर ही रोक दिया गया था। प्रत्याशी के साथ सिर्फ उनके प्रस्तावक और समर्थक ही गेट के अंदर जा रहे थे। थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे। चेहराकलां प्रखंड में पहले दिन 129 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो- 22 संवाद सूत्र, चेहराकलां : चौथे चरण में पंचायत चुनाव लेकर प्रºंड में शुरू नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पदों के कुल 129 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। यहां नामांकन प्रपत्र जमा करने के लिए 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक तिथि निर्धारित है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रजंन ने बताया कि पहले दिन हुए कुल 129 नामांकन में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 11, मुखिया पद के लिए 10, वार्ड सदस्य पद के लिए 72, सरपंच पद के लिए 9 तथा पंच सदस्य पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। मुखिया पद पर अख्तियारपुर सेहान से ब्रजेश कुमार एवं जीतेंद्र कुमार पंडित समेत चार, करहटिया बुजुर्ग से असगरी खातून समेत दो, रुसुलपुर फतह से सुधा देवी एवं वीणा देवी, चेहराकलां से संजय यादव, मंसूरपुर हल़ैया से अरुण कुमार, पंचायत समिति सदस्य पद पर असगरी बेगम, विमलेश कुमार, विवेक कुमार समेत 11, वार्ड सदस्य पद पर रिकू देवी समेत 64, सरपंच पद पर रामजी यादव समेत 9 तथा पंच सदस्य पद पर घुरनी देवी समेत 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी