गांधी मैदान में शिफ्ट हुई सब्जी मंडी

भीड़ कोरोना का वाहक है और सब्जी मंडी में भीड़ न लगे ऐसा हो नहीं सकता। कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:24 PM (IST)
गांधी मैदान में शिफ्ट हुई सब्जी मंडी
गांधी मैदान में शिफ्ट हुई सब्जी मंडी

सुपौल। भीड़ कोरोना का वाहक है और सब्जी मंडी में भीड़ न लगे ऐसा हो नहीं सकता। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच सुपौल शहर से भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन ने सब्जी मंडी को फिलहाल गांधी मैदान में शिफ्ट कर दिया है। वहीं ठेले वाले को मोहल्ले में घूम-घूम कर सब्जी बेचने का निर्देश दिया है। हालांकि मंगलवार की सुबह सब्जी के काफी संख्या में थोक विक्रेता की दुकानें गांधी मैदान में देखी गई लेकिन बाजार स्थित सड़क किनारे ठेले लगाकर सब्जी बेचने वालों का ठेला मोहल्ले में नहीं देखा गया। शहर के विभिन्न चौक पर कई ठेले पर सब्जी बांध कर रखे देखे गए तो कई ठेले वाले पूर्व की तरह बाजार में ठेला लगाकर सब्जी बेचते नजर आये। मालूम हो कि सोमवार की शाम एसडीओ मनीष कुमार ने घूम-घूम कर सब्जी मंडी को गांधी मैदान में ले जाने एवं ठेले वाले को मोहल्ले में घूम-घूम कर सब्जी बेचने का निर्देश दिया। वैसे कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन जिस सब्जी मंडी को गांधी मैदान में शिफ्ट किया वहां स्थिति इसके उलट देखने को मिली। काफी लोग बिना मास्क के थे और वहां सोशल डिस्टेंसिग नाम की कोई चीज ही नहीं थी। ऐसे लोगों को कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं था। पिछले साल भी कोरोना काल में सब्जी मंडी को गांधी मैदान में शिफ्ट किया गया था जहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के नियम की जम कर धज्जियां उड़ी थी। अगर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कोरोना की चेन को तोड़ पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके इतर फल वाले बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर यूं ही ठेले पर फल लगाकर पूर्व की तरह ही बेचते दिखे। वहां भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा भी शहर में कई ऐसी जगह है जहां भीड़ देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी