बारिश से उफनाई नदी, किसानों के मंसूबे पर फिरा पानी

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की मंशा पर पानी फेर दिया है। बारिश की वजह से तिलयुगा नदी का पानी फैल गया है जिससे खेतों में लहलहाते धान व सब्जी की फसल डूब गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:19 PM (IST)
बारिश से उफनाई नदी, किसानों के मंसूबे पर फिरा पानी
बारिश से उफनाई नदी, किसानों के मंसूबे पर फिरा पानी

सुपौल। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की मंशा पर पानी फेर दिया है। बारिश की वजह से तिलयुगा नदी का पानी फैल गया है, जिससे खेतों में लहलहाते धान व सब्जी की फसल डूब गई है। इस कारण एक बार फिर किसानों की मेहनत व लागत पर पानी फिर गया है। इस लहलहाती फसल को डूबते देख किसान चितित हैं । गुरुवार से नदी का पानी बढ़ना शुरू हुआ और शुक्रवार तक बढ़ते-बढ़ते नदी का पानी गिदराही, परिकोच, कुआटोल, परसौनी आदि गांव में लगे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को प्रभावित कर दिया। किसान प्रमोद यादव ने बताया कि सात दिनों के अंदर हम अपने दो एकड़ में लगी फसल को घर पर लाते क्योंकि वह तैयार हो गया था। सात दिनों के बाद कभी भी उस धान को तैयार कर सकते थे। अब तो मुश्किल हो गई है।

chat bot
आपका साथी