तेल संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण

रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कालेज के निकट जाम कर दिया और कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निधार्ररित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:18 AM (IST)
तेल संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण
तेल संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण

वीरपुर संवाद सूत्र (सुपौल): पेट्रोलियम संरक्षण से बेहतर जीवन व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अनुमंडल मुख्यालय के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एचपी गैस एजेंसी बसन्तपुर के द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सीनियर श्रेणी वर्ग 8 के 13 प्रतिभागी,जूनियर श्रेणी के कक्षा 5, 6 और 7 के कुल 37 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के बाद छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया। प्रथम श्रेणी में विजयी प्रतिभागी जूनियर और सीनियर को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज कुमार भगत ने मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों श्रेणी के विजेता को प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार ने मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच विद्यालय की प्रिसिपल विभा यादव ने मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र, समाजसेवी के अलावा एचपी गैस एजेंसी के कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी