अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच पर श्रीपुर पंचायत की सीमा में दो अलग-अलग जगहों प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:33 PM (IST)
अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच पर श्रीपुर पंचायत की सीमा में दो अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पहली घटना श्रीपुर चौक के पास हुई। जिसमें सुबह घर से घूमने निकले गुणेश्वर राम की मौत मोटरसाइकिल की चपेट में आने के बाद इलाज के क्रम में हो गई। मृतक गुणेश्वर राम की बेटी अनिता देवी ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मेरे पिताजी प्रतिदिन की तरह सुबह उठकर घूमने निकले थे। कुछ देर के बाद खबर लगी कि गांव के ही रूपेश कुमार नामक एक युवक अपनी मोटरसाइकिल बीआर 38 वाई 6209 से मेरे पिता जी को ठोकर मार फरार हो गया है। ठोकर लगने से पिता गुणेश्वर राम गंभीररूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गए। सूचना पाते परिवार के सभी लोग घटनास्थल पहुंचे। जहां पिता की हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुपौल ले जा रहे थे। लेकिन सरायगढ़ पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी घटना भी कुछ ही घंटे बाद श्रीपुर पंचायत से गुजरने वाली एनएच 57 के श्रीपुर चौक से आगे कुछ ही दूरी पर स्थित बांस चौक पर घटित हुई। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की मौत मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति को सिमराही बाजार की ओर तेज गति से जा रही एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा ठोकर मार दी गई है। ठोकर लगने से अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान के लिए छानबीन में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी